अतुल शर्मा
गाजियाबाद। स्थानीय संजयनगर स्थित संयुक्तसरकारी चिकित्सालय का जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया जहां अनेक विभागेा में अनियमिततायें पायी गयी। इस मौके पर कामचोर स्वास्थ्य कर्मचारियो को जमकर फटकार भी लगायी गयीऔर भविष्य में उन्हे अपने व्यवहार और कार्य में सुधार लाने की नसीहत भी दी गयी। सबसे पहले आज उन्होने इमरजैन्सी वार्ड में जाकर रजिस्टेªषन रजिस्टर व कम्प्यूटर का निरीक्षण किया जो तयमापदन्ड के अनुरूप नही थे।
इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किये जा रहे गोल्डन कार्डो के बनाये जाने की धीमी गति पर भी जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आदेश दिया कि कार्ड बनाने की समय अवधि प्रातः 10.00 बजे से सायः 5.00 बजे तक की जायेताकि रोगियो को असुविधा न हो। आयुष्मान मित्र अब 24 घन्टें तैनात रहकर कार्य करेगे। उन्होने कहा कि प्रमुख सचिव के निर्देषों का पालन नही हो रहा है। उन्होनंे अस्पताल में उचित साफ सफाई न होने के कारण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जमकर क्लास ली।
अल्ट्रासाउड मशीन , ई0सी0जी0 मषीन व अन्य टैस्ट लैब एवं एक्सरे मषीने मौके पर काम नही कर रही थी। मरीजो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खुलने का समय 12.00 बजे तक की जगह 02.00 बजे तक कर दिया जाने के निर्देश भी जारी किये। जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों से उचित इलाज के बारे में जानकारी भी ली तथा व्यवस्थाये ठीक करने के लिए सम्बन्धित को निर्देष दिये।कुछ मरीजो ने जिलाधिकारी से अस्पताल स्टाफ के व्यवहार की शिकायत भी दर्ज करायी।
उन्होने मैडिकल वार्ड, पैथलोजी वार्ड, बच्चा वार्ड, गायनोक्लिोजी वार्ड, नेत्र विभाग का भी निरीक्षण किया। लैवटेकनिषयन कम होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वो षासन को लिखकर मांग करें। सारी योजनाओं की अस्पताल की दीवारो पर पेैन्टिगं की जाये अस्पताल में स्थित बैड सीटों का रखरखाव ठीक प्रकार से हो। उन्होने कहा कि सिटी स्केन मषीन के सुचारू करने के लिए प्रषासन को लिखेगी।