गाजियाबाद : रामप्रस्थ कालोनी में अतिक्रमण के कारण लोगो में व्यापक रोष

आपस में कई बार सिर फुटव्वल की आ चुकी है नौबत।

अतुल शर्मा

गाजियाबाद। हिन्डन पार क्षेत्र स्थित रामप्रस्थ कालोनी के बी ब्लाॅक  में अतिक्रमण के कारण लोगो में व्यापक रोष व्याप्त है। अतिक्रमण के कारण लोगो को गाडियां खडी करने और उन्हे निकालनेें में काफी मशक्कत करनी पड रही है। कुछ लोगो ने अपने घरो के सामने सर्विस लाइन व खाली पडे प्लाॅट पर हरियाली के नाम पर बडे बडे गमले व पिलर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है जिसके कारण निकलने का रास्ता संकीर्ण हो गया है।

इस मामले को लेकर रामप्रस्थ कालोनी के बी ब्लाॅक में नागरिकोें आपस में कई बार सिर फुटव्वल की नौबत आ चुकी है। इस संबंध में जीडीए व नगर निगम प्रशासन को रामप्रस्थ कालोनी के नागरिको ने एक ज्ञापन देकर बी ब्लाॅक बी 11 के सामने स्थित अतिक्रमण को तुरन्त ध्वस्त करने की मांग की है। जीडीए ओएसडी वी.के सिंह का कहना है कि इस संबंध में प्रवर्तन दल को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिये गये है।