-ब्रांड अंबेसडर अक्षय कुमार ने डीएम रितु माहेश्वर को किया सम्मानित
दैनिक भास्कर ब्यूरो
गाजियाबाद। स्वच्छ शौचालय दिवस प्रतियोगिता में गाजियाबाद देश में तीसरे नंबर पर आने पर डीएम रितु माहेश्वरी को सम्मानित किया गया। मुंबई मेंआयोजित वर्ल्ड टॉयलेट डे अवार्ड समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के राजदूतअभिनेता अक्षय कुमार ने मुम्बई में जिलाधिकारी को स्वच्छता का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया । पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार ने 19 नवम्बर,2018 को व्यापक जागरूकता एवं गतिशील क्रियाकलापों के माध्यम से राज्यों एवं जनपदों में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया था। इसमें 9 नवम्बर से 19 नवम्बर,2018 तक शौचालय दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इससे पहले जिलाधिकरी ने गााजियाबाद में इसको लेकर विशेष आयोजन किया गया था। इस आयोजन में व्यवहार परिर्वतन के लिए 10 दिवसों की अवधि में 25 राज्यों के 412 जनपदों तथा संघ शासित प्रदेशों के ग्रामीण नागरिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं जनपदो में 1.9 करोड डोर टू डोर बैठक की गयी तथा 1.3 करोड़ सामान्य जागरूकता रैलियॉ निकाली गयी थी। जनपद गाजियाबाद का देश के राज्यों के शीर्ष 12 जनपदों में चयन राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी द्वारा किया है। जिसमें गाजियाबाद को तीसरा स्थान मिला। प्रदेश स्तर से जनपद गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को बुधवार को 16 जनवरी,2019 को मुम्बई, महाराष्ट्र मे वर्ल्ड टॉयलेट डे अवार्ड समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के राजदूत अभिनेता अक्षय कुमार एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव परम अय्यर ने संयुक्त रूप स्वच्छता का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।