गाजियाबाद: एक साल में गाजियाबाद व हापुड़ में 431 उद्योग लगे और पांच सौ करोड़ का हुआ निवेश

अतुल शर्मा
गाजियाबाद: गाजियाबाद व हापुड़ जनपद में बीत साल देश भर के आए उद्यमियों ने जमकर निवेश किया। यहां पर जनवरी 2018 से दिसंबर 2018 तक 451 छोटे-बडे उद्योग स्थापित किए और करीब पांच सौ करोड़ का निवेश किया। साथ ही पांच हजार रोजगारों का सृजन भी हुआ है। पिछले साल की अपेक्षा यह सभी दो से ढाई गुना ज्यादा है।

उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम की आरएम स्मिता सिंह ने बताया कि गाजियाबाद  कुल 11 जबकि हापुड़ में मात्र दो ही औद्योगिक क्षेत्र हैं।
पिछले साल ट्रांसफर लेवी से 27 करोड़ तथा अलाटमेंट व अन्य मदों से करीब 38 करोड़ रूपये विभाग को प्राप्त हुआ है। उन्होेंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी उद्योग लाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से गाजियाबाद में उद्यमी आने के बजाय पलायन कर रहे थे लेकिन इस बार उद्यमियों को पलायन भी रूका है। उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति में भी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यूपीएसआईडीसी ने अपने वर्क कल्चर में भी काफी ज्यादा परिवर्तन किया है। कई-कई साल से आवंटित प्लाटों पर उद्योग नहीं लगाने वाले आवंटियों पर दबाव बनाया गया उन्हें नोटिस जारी किए गए। साथ कई प्लाटों का आवंटन निरस्त भी किया गया। जिसका नतीजा यह है कि आवंटियों ने उद्योग लगाने शुरू कर दिया। जिनमें काफी उद्योग लग चुके हैं जबकि काफी निर्माणाधीन है। यही कारण है कि गाजियाबाद व उससे सटे जनपद हापुड़ में उद्योगों ने रूचि दिखायी तथा उद्योग लगाए। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 451 नए उद्योग लगाए गए जिनमें करीब पांच सौ करोड़ का निवेश उद्यमियों ने किया है।

खबरें और भी हैं...