
गाजियाबाद: नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, तथा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों को पार्किंग संबंधी कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एल गाजियाबाद पहुंचे नए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, जनसुनवाई कर दिए सख्त निर्देशगाजियाबाद पहुंचे नए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, जनसुनवाई कर दिए सख्त निर्देशए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प