अतुल शर्मा

गाजियाबाद। देश भर में बच्चों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है। जिसकी वजह से बच्चे डिप्रेशन में जाते जा रहा है। गाजियाबाद में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये सुशीला मॉडल स्कूल में फुलवारी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। विभिन तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हिस्सा ले कर अपनी प्रतिभायें दिखाई।

बच्चों के मनोरंजन के लिये स्कूल के अंदर ही झूलों का प्रबंध किया गया। बच्चों के लिये झूलों के साथ खाने के भी स्टाल लागये गये। जिससे बच्चे फुलवारी का पूरा आनंद ले सके।

बच्चों को प्रतिभाओं को निखारने के लिये स्पेशल गेस्ट को भी बुलाया गया। जो उनकी अदाकारी के हिस्साब से उन्हें सुधार के लिये सिख दे सके और उनमें से किसी को विजेता घोषित कर सके।जीतने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कार भी दिये गये।वही स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा त्यागी ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है। उनका ध्यान रखना चाहिये और उनकी प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहिये। जिससे भविष्य में वो उचाईयों तक जाना चाहते है उसका सफर तय कर सके।