गाजियाबाद: पुलिस कमिश्नर ने दो एडीसीपी के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव, जानें किसको मिली क्या जिम्मेदारी

गाजियाबाद। जिले की यातायात व्यवस्था में और बहतर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र द्वारा दो एडीसीपी के कार्य क्षेत्रो मे बदलाव किया है, पियूष सिंह को यातायात से हटाकर सच्चिदानंद को अब यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। वही अपराध, महिला अपराध व लाइन की जिम्मेदारी पियूष सिंह को दी है।

पियूष सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रहते हुए गाजियाबाद में यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सॉफ्टवेयर ( ट्रैफिक पर्सनेल डेप्लॉयमेंट सिस्टम (TPDS) भी तैयार कराया गया था . पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती अब मैन्युअल नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई।

वही जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे उन्होंने शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर 155 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके अलावा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया था , जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन पर निगरानी रखी जा सके।

अपर पुलिस उपायुक्त अपराध रहते सच्चिदानंद ने भी कई बड़े खुलाशें किए वही अपराध के साथ साथ साइबर अपराध पर भी अपनी पैनी नजर बनाये रखी और लगातार लोगो को साइबर क्राइम पर जागरूकता की मुहीम चला कर जनता को जागरूक किया। साथ ही कई बड़े खुलाशें भी किए अब अपराध के बाद सच्चिदानंद को नई जिम्मेदारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात की दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन