पानी की टँकी निर्माण से सुदामापुरी के प्रत्येक परिवार को होगा लाभ – अतुल गर्ग
अतुल शर्मा
गाजियाबाद:- सुदामापुरी लाइन पार क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के निस्तारण के लिए पानी की टँकी के निर्माण कार्य का रविवार को शहर विधायक एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने स्वम फावड़ा चलाकर विधिवत रूप से पानी की टँकी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस टँकी का निर्माण कार्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं महापौर आशा शर्मा के प्रयासों से प्रारम्भ हुआ है। इस टँकी के निर्माण को लेकर सुदामापुरी निवासियों में खुशी की लहर है। टँकी के निर्माण में 9 करोड़ की लागत आयेगी। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पानी उपलब्ध करना उन की प्रथम प्राथमिकता है। इस टँकी के पानी से सुदामा पूरी के प्रत्येक परिवार को पीने योग्य शुद्ध पानी मिलेगा।
इन अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, विनोद कुमार, पार्षद बलराम रावल, ललित कश्यप, जितेंद्र प्रजापति, दिनेश पाल, जितेंद्र यादव, रिचा भदौरिया, कन्हैया ठाकुर, ओमकार, आलोक श्रीवास्तव, अशोक यादव एवं मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल समस्त सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने मंत्री जी का फूलमालाओं के साथ उत्सपूर्वक स्वगत किया साथ ही इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद भी किया।