स्वच्छ भारत मिशन गाजियाबाद की बनी ब्रांड अम्बेस्डर
गाजियाबाद ।उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गाजियाबाद नगर निगम ने राष्ट्रीय बाल दिव्यांग खिलाड़ी 13वर्षीयवंडर गर्ल पलक कालिया को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है ।यह जानकारी नगर आयुक्त सीपी सिंह ने देते हुए बताया कि गाजियाबाद निवासी पलक कालिया को भारत सरकार बाल पुरुस्कार और उत्तर प्रदेश सरकार यश भारती पुरुस्कार से नवाज चुकी है ।इसके अलावा पलक कालिया दिव्यांग होने के बावजूद मेराथन दौड़ के मैदान में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर गाजियाबाद का नाम रोशन कर चुकी है ।
नगर आयुक्त ने बताया कि लोग पलक कालिया के जोश व मेहनत से प्रेरणा लें ।इस लिए बाल दिव्यांग खिलाड़ी को नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है । आपको बता दें कि इस दिव्यांग खिलाड़ी के कोच उनके पिता विजय कालिया हैं एजिन्होंने समाज की परवाह ना करते हुए अपनी बेटी के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने का काम किया । पलक बोल नहीं सकती वह केवल इशारे से अपनी बात को समझाती हैं । पलक के पिता कालिया पेशे से प्राकृतिक चिकित्सक हैं ।उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी पढ़ाओ .बेटी बचाओ की अवधारणा से अभिभूत होकर अपनी बेटी को रात दिन मेहनत करके बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाया है ।