गाजियाबाद की बेटी को मिला रहबर.ए.मजलूम अवॉर्ड

गाजियाबाद। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गाजियाबाद की एक और बेटी को रहबर.ए.मजलूम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  सामाजिक कार्यकर्ता कंचन प्रभा को यह सम्मान दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मिला।
समारोह का आयोजन नेशनल एंड नैचरल हेल्थ साइंस एसोसिएशन द्वारा किया था। जिसमें देश भर से कुल बीस सामाजिक कार्यकर्ताओं को चुना गया था। कंचन प्रभा राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहती हैं और उनके पिता डॉ अशोक कुमार सीआरपीएफ से आईजी मेडिकल के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह वर्ष 2017 में मिसेज कॉन्फिडेंट मिसेज इंडिया के अवॉर्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं।
हीलिंग लाइव्स नाम के एक एनजीओ से जुड़ीं कंचन जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लये कार्य करती हैं। कंचन का कहना है कि प्रत्येक इंसान को अपने व्यस्ततम जीवन में से थोड़ा वक्त जरूरतमंदों की मदद के लये अवश्य निकालना चाहिए। इससे हमें आत्मिक और मानसिक सुख तो मिलता ही है साथ ही साथ हमारे मानव जीवन की भी सार्थकता सिद्ध होती है।