
भास्कर समाचार सेवा
गाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में बालकनी में सूख रहे कपड़ों को उतारने गई एक 23 वर्षीय लड़की की 11 हजार विद्युत वोल्ट के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डीएलएफ कॉलोनी के बी-45 में चौथी मंजिल पर फिरोज का परिवार रहता है। ईद के कारण फिरोज घर की साफ सफाई में लगा हुआ थे। उनकी 23 साल की बेटी बालकोनी में टंगे कपड़ों को उतारने गई थी। कपड़े उतारते समय उस ने देखा कि पर्दा नीचे की मंजिल पर गिरा हुआ है। पर्दे के कपड़े को उठाने के लिए उसने लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। इसी बीच लोहे की रॉड 11 हजार विद्युत वोल्ट की लाइन से छू गई। इससे करंट लड़की के शरीर में दौड़ गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गई। लड़की को तुरंत जीटीवी अस्पताल दिल्ली में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लड़की के शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।