
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बीच घर पर पेड़ गिरने से एक बालिका की मौत हो गयी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही। हवा शान्त होने पर राहत मिली वहीं जनजीवन भी प्रभावित हुआ। तेज आंधी के चलते कई लोगों के छप्पर उजड़ गए, वहीं पेड़ भी उखड़ कर गिर गए। साथ ही बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए, इसके चलते क्षेत्र में 10 घण्टे से अधिक बिजली गुल रही। बता दें कि बीती गुरूवार देर रात्रि आये आंधी-तूफान से कई जगह तारों में पेड़ गिरने से खंभे भी गिर गए व तार टूट गए जिससे तहसील क्षेत्र के नगर व गांवों में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। आधे घण्टे तक चली तेज आंधी तूफान व बूंदाबांदी के चलते कई जगहों की बिजली घण्टों प्रभावित रही। जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इसे सुधारने में कई घण्टे लगे तब जाकर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। वहीं आलापुर तहसील क्षेत्र के सतरहीं गांव में छप्पर नुमा मकान पर पेड़ गिर जाने से घर में सो रही बालिका के दब जाने से मौत होने का समाचार है। बताया जाता है कि सतरहीं गांव निवासी रामतीरथ प्रजापति की पुत्री आकांक्षा की मौत पेड़ गिरने से दबकर हुई। सूचना पर पुलिस व तहसील के अधिकारी मौके पर पहुॅचे और शव को कब्जे में लिया। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आंधी तूफान से कई छप्पर उड गये और खम्भे सहित तार टूटकर गिर जाने से बिजली ब्यवस्था प्रभावित हुई। इसी तरह दर्जनों गांव में लगा छप्पर उड़ गया।आंधी तूफान के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।