हरिद्वार: कूड़ा फेंकने गई थी युवती, खेत में बेहोश मिली, दो गिरफ्तार

हरिद्वार में घर से कूड़ा डालने के लिए निकली युवती बेसुध हालत में एक खेत से मिली। परिजनों ने चार बाइक सवार युवकों पर नशीला पदार्थ सूंघाकर युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने अन्य युवकों को भी हिरासत में लिए जाने की मांग को लेकर ईमली खेड़ा चौकी के सामने रोड हंगामा किया और अन्य युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

दरअसल, जनपद के कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सुबह-सुबह घर से खेत में कूड़ा डालने गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद युवती खेत में बेसुध हालत में मिली।

युवती के बेसुध हालत में खेत से मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बाइक सवार चार युवकों पर नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने रोड जाम करने का भी प्रयास किया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जमा हो गए।

माैके पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी हरिद्वार जितेंद्र मेहरा, प्रशिक्षु आईपीएस कुष मिश्रा, सीओ रुड़की नरेद्र पंत, इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी, प्रदीप बिष्ट, थानाध्यक्ष कलियर दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बहदराबाद नरेश राठौर आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल