युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर से बीते दो सप्ताह पहले एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में परिजनों ने थाना पुलिस का घेराव कर बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने दो दिन में बरामदगी का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया। परिजनों का कहना है कि यदि दो दिन तक युवती की बरामदगी नहीं हुई तो वह एसएससी के कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि गांव रहमापुर में 18 दिन पहले गांव का ही कपिल पुत्र वीरेंद्र, उसका भाई दीपक एवं मन्नू उर्फ सागर निवासी बक्सर युवती का अपहरण कर ले गए थे। परिजनों ने तीनों के खिलाफ अपहरण कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 18 दिन बीत जाने के बाद भी युवती की बरामदगी न होने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दो दिन में बरामदगी का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। परिजनों दो टूक कहते हुए कहा कि यदि दो दिन में युवती को बरामद व आरोपियों की गिरफ्तारी न की गई तो वह एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी से मिलकर कार्यवाही की मांग कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक