
प्रेमिका बनी कातिल, भतीजे संग मिलकर रची युवक के हत्या की साजिश
कानपुर । चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने भतीजे के साथ मिलकर की थी। युवक को शादी का झांसा देकर पहले घर बुलाया फिर शराब पिलाई और गला घोंटकर कर मार डाला। इसके बाद भतीजे के साथ मिलकर शव को घर से करीब 300 मीटर दूर जंगल में गड्डा खोदकर दफना दिया। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करके दी।

डीसीपी ने बताया कि रौतापुर कला गांव निवासी गोरेलाल (40) बीते 31 अक्टूबर को लापता हो गया था। परिजनों ने दो नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि बंशीपुरवा रौतापुर कला गांव की रहने वाली लक्ष्मी गौतम से उसके अवैध सम्बंध थे।
पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन महिला की बातों से पुलिस को उस पर शक हुआ। जिसके बाद उसका नंबर सर्विलांस पर लगाया गया और करीब 49 दिनों बाद पुलिस हत्यारोपित चाची और भतीजे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गोरेलाल का कंकाल बरामद कर लिया।
महिला की पांच बेटियां और एक बेटा हैं। आरोप है कि मृतक उसकी 13 साल की बेटी पर बुरी नजर रखता था। जिससे परेशान होकर उसने ग्राम शाह निवादा निवासी भतीजे ईशु को सारी बातें बताई। जिसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
प्लान के मुताबिक महिला ने गोरेलाल को शादी का झांसा देकर शाह निवादा स्थित अपने मायके ले गई। इसके बाद वहां पर उसे जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या करने के बाद भतीजे ईशु की सहायता से गोरेलाल का शव हो घर से करीब 300 मीटर दूर जंगल में गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया। जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं महिला को अपने किये गए इस अपराध का कोई पछतावा नहीं है।










