अलवर। अलवर जिले में एक बड़ी घटना घटित हो गई है। इस घटना के चलते इलाके में काफी दहशत का माहौल बना हुआ हैं। बता दें कि अलवर जिले के सदर थाना इलाके के लिवारी गांव में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से प्रेम-प्रसंग के चलते अपने ही दोस्त की हत्या कर दी और उसके बाद शव को जंगल में ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पांच दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी प्रेमी
सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कठूमर इलाके के गांव नांगल रूपा निवासी युवक दीपक यादव (20) पुत्र रामभरोसी यादव पिछले कई साल से अपनी बुआ के घर जयसमंद रोड स्थित लिवारी गांव में रहता था, 12 अप्रेल को घर से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक दीपक की मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई तो उन्हें गांव निवासी युवक परमजीत सिंह पर शक हुआ।
संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक परमजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड से अफेयर के बारे में पता लगने पर दोस्त दीपक यादव की हत्या करना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक परमजीत सिंह (20) पुत्र पप्पूसिंह निवासी लिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
इस साजिश के तहर घटना को दिया अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी परमजीत सिंह ने बताया कि जब उसे अपनी गर्लफ्रेंड का दोस्त दीपक से अफेयर के बारे में पता चला तो वह काफी गुस्सा हो गया। उसने 12 अप्रेल को दीपक को फोन कर अपने घर बुलाया। वहां सिर में डंडा मारकर दीपक की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दीपक के शव को बोरे में भरा और उसे बाइक पर रखकर गांव के जंगल में ले गया। वहां 100 रुपए का पेट्रोल छिड़ककर शव को जला दिया। शव को जलाने के बाद दूसरी तरफ झाडि़यों में फेंक दिया और वापस घर आ गया।
गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा…मैं हाथ-पैर नहीं, सीधा जला देता हूं
परमजीत सिंह को जब यह पता लगा कि उसकी गर्लफ्रेंड और दोस्त दीपक के बीच अफेयर चल रहा है तो आरोपी परमजीत ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा। जिसमें लिखा था कि मेरी गंदी आदत है कि मैं हाथ-पैर नहीं तोड़ता, मौका मिलने पर जिंदा जला देता हूं। दोस्ती में गद्दारी करने वाले को बिल्कुल नहीं छोड़ता हूं। तू उसके पास जाएगी तो नुकसान होगा। विश्वास नहीं होता तो देख लेना। इस लेटर में दीपक का जिक्र था। पुलिस को पड़ताल में युवती के पास से यह लेटर मिला। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।
हडि्डयों की DNA जांच
आरोपी परमजीत सिंह ने 20 दिन पहले दीपक की हत्या कर शव को जला दिया था। पुलिस को मौके से शव नहीं मिला है। वहां आसपास हडि्डयों के अवशेष मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है। हडि्डयों को डीएनए जांच के लिए एफएसएल जयपुर भेजा जाएगा। ताकि दीपक की मौत की पुष्टि हो सके।
हत्याकांड में शामिल ये लोग
सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी परमजीत सिंह 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह एक मॉल में नौकरी भी करता है। उसने दीपक की हत्या करना कबूल लिया है। इस हत्याकांड में और भी मुल्जिम शामिल हो सकते हैं। जिसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।