बहराइच : “मिशन शक्ति” के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को किया गया जागरूक

बहराइच। मिहिपुरवा में तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में “मिशन शक्ति” चतुर्थ चरण नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वालंबन हेतु एंटी रोमियों टीम ने मिशन शक्ति दीदी के अन्तर्गत रमपुरवा, विशुनापुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में ग्राम विकास अधिकारी आज के साथ में चौपाल व विद्यालय व सुजौली, चफ़रिया आदि नवरात्रि के दुर्गा पंडालो में जाकर महिलाओं और बालिकाओं से बातचीत कर उनको टोल फ्री नम्बर, साइबर अपराध और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया।

1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1930-साइबर अपराध से बचाव हेतु , 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें