दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा कोतवाली व नगर क्षेत्र के हरदो गांव में संचालित एक अवैध क्लीनिक संचालक झोलाछाप के इलाज के दुष्प्रभाव से एक वर्षीय बच्ची की हालत गम्भीर हो गई। बच्ची के स्वजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बबुल्लापुर गांव निवासी अशोक की एक वर्षीय पुत्री रागनी के गले मे कुछ दिनों पूर्व अंदर से फोड़ा निकल आया था जिसको स्वजन इलाज के लिए हरदो सीएचसी ले जा रहे थे। बकौल स्वजन इसी दौरान उन्हें हरदो गांव के पास लम्बे अर्से से क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछाप डॉक्टर आरोपित हीरालाल मौर्य ने कम पैसे में बच्ची के समुचित इलाज के नाम पर बरगलाकर रोक लिया और अपनी क्लीनिक में भर्ती कर लिया।
स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम से संचालित हो रहे हैं फर्जी चिकित्सालय
जहां आरोपित झोलाछाप ने बच्ची के गले का ऑपरेशन भी कर दिया और बच्ची को कुछ घण्टो तक अस्पताल में एडमिट भी किये रहा। जिसने बच्ची के इलाज व ऑपरेशन के नाम पर उसके तीमारदारों स्वजनों से हजारों रुपये भी ऐंठ लिए। इसी दौरान अस्पताल में ही रहने के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। बच्ची की हालत बिगड़ता देख आरोपित झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार आने की बात कहते हुए अपनी क्लीनिक से डिस्चार्ज कर घर ले जाने की बात कही। स्वजन बच्ची को घर लेकर चले गये। लेकिन घर ले जाने के कुछ देर बाद ही बच्ची की हालत में सुधार की बजाय उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
बच्ची की हालत बिगड़ने की बात स्वजनों ने आपरेशनकर्ता झोलाछाप डॉक्टर आरोपित हीरालाल मौर्य को बताना चाहा तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। स्वजन गम्भीर हालत में बच्ची को लेकर आरोपित झोलाछाप के क्लीनिक पहुंचे लेकिन तब तक झोलाछाप क्लीनिक में ताला डाल फरार हो गया था। स्वजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बच्ची की नाजुक हालत को देखकर कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया। जहां समाचार लिखे जाने तक बच्ची की हालत इलाज के दौरान लगातार चिंता जनक बनी रही।
बच्ची के स्वजनों ने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। जिन्होंने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर कराये जाने की बात कही है। हालांकि इस सम्बंध में जब आरोपित झोला छाप डॉक्टर हीरालाल से बात करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से उससे बात नही हो सकी।कोतवाली प्रभारी ने ऐसी किसी प्रकार की जानकारी अथवा तहरीर मिलने से साफ इंकार किया है। जबकि डिप्टी सीएमओ इस्तियाक अहमद ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले की जांच करवा आरोपित झोलाछाप के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।