नहाते वक्त महिलाएं आखिर क्यों सोचती है ये बाते, जानिए इसके पीछे का सच…

नयी दिल्ली : महिलाओ को आज तक कोई पूरी तरह नहीं समझ पाया, उनकी कई बाते अख्सर हैरानी में डाल देती है. दिनभर के भागदौड़ के बाद जब हम बाथरूम में जाते है तो एक अलग सा शुकुन मिलता है. इस दौरान दिमाग में नए-नए विचार भी आते हैं. इस मामले में लड़कियां कुछ अलग ही सोचती हैं. अगर सर्वे के अनुसार आकड़ों की मानें तो ज्यादातर लड़कियां नहाने के दौरान लगभग एक सी ही बातें सोचती हैं. जैसे क्या मुझे आज अपने बाल धोने चाहिए? या नहीं. हे भगवान! ये पानी इतना गर्म कैसे हो गया? अपने पीरियड्स के डेट को याद करना और उसके बारे में सोचना. ये उनके स्वभाविक नेचर हैं.

1 – लड़कियां सोचती हैं की वो एक अच्छी गायक हैं बस थोड़ी प्रैक्टिस करू तो आवाज निखर जायेगी.

2 – बाल धोने से पहले सोचती हैं की चलो किसी से मिलना नही है तो कल धो लुंगी.

3 – गर्म पानी को देख मन में सोचती हैं की कितना गर्म पानी है लेकिन मै ठंडे पानी से भी तो नही नहाने वाली.

4 – नहाने से पहले अपने पैर के बाल शेव करना चाहिए वर्ना स्कर्ट कैसे पहनूंगी.

5 – सर से गिरते बालो को देख के लगता है की कहीं गंजी न हो जाऊ.

6 – अक्सर नहाते समय लड़कियां सोचती है की काश बॉयफ्रेंड को बुलाती तो दफ्तर छोड़ देता.

7 – बिना कपड़े के अपने शरीर को बार बार निहारना और सोचना मेरी फिगर कैसी है.

8 – अपने पीरियड्स के डेट को याद करना और उसके बारे में सोचना.

9 – इस बॉडीवॉश की खुशबू कितनी अच्छी है.

नहाने, पीरियड्स, बाथरूम, भागदौड़, लड़कियां

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 75 = 83
Powered by MathCaptcha