बहराइच l समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को बहराइच के गेंद घर मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया इस मौके पर सपा मुखिया ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार में नेपाल से कारोबार करने वाले उद्योग पतियों ने उनसे मुलाकात कर रुपईडीहा से बाराबंकी तक खराब सड़क की बात की थी बाराबंकी से रुपईडीहा तक की सड़क बनवाई बहराइच से इकौना को भी फोर लेन बनवाया गया लॉकडाउन में भारत नेपाल सीमा पर एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम लॉक डाउन पड़ गया उसके परिवार को मैंने एक लाख की मदद की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार बनी तो 12 वीं पास बहनों को रु 36000 दिए जाएंगे तथा लड़कियों की शिक्षा के लिए केजी से डिग्री कॉलेज तक फ्री शिक्षा दी जाएगी पहले निराश्रित विधवा वृद्धा को 500 मिलता था उन्हें 1500 देंगे आईटी के क्षेत्र में बदलाव हुआ है पहले 15 लाख लैपटॉप दिए गए थे इस बार फिर दिए जाएंगे 22 लाख नौजवानों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा राशन पूरे 5 साल दिया जाएगा राशन के साथ सरसों का तेल होगा फ्री कैंटीन भी खुलेंगे इसके अलावा भी घोषणा की गई ।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बगल के जिले में मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल डाला जब हम लोगों ने दबाव बनाया तो थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई अब उसे जवाब मिल चुकी है परंतु जनता ने जमानत अभी नहीं दी है सरकार ने किसानों पर काले कानून थोपे इसके बाद वापस लिया परंतु 700 किसान जो शहीद हुए उनका क्या होगा । श्री यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं सपा परिवार वादी है हमें बड़ी खुशी होती है कि हम समाजवादी परिवार के लोग हैं और हम जनता की सेवा करते हैं ईद होली दिवाली मनाते हैं जबकि वे लोग झूठ बोलने का काम करते हैं झांसा देते हैं इनसे सावधान रहिए यूपी में का बा के बाद अब यूपी में बाय-बाय होगा ।
उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार चुनाव जनता खुद लड़ रही है भाजपा नेताओं के गाड़ी और घरों से झंडे उतर रहे हैं पहले चरण में सपा ने शतक लगा दिया है सपा गठबंधन की सरकार बहुमत की सरकार बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोग पहले डोर टू डोर प्रचार करते थे जब से जनता ने लाल वाला सिंबल दिखा दिया है आज घर में प्रचार नहीं करते एक नेता ऐसे हैं जो थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे ऐसे नेता भी हैं जो मंच से कह रहे थे जो 12वीं के बाद इंटर करेंगे उनको लैप टॉप दिया जाएगा उन्हें नहीं मालूम जनता ने 440 वोल्ट का करंट लगा दिया है चौथे पांचवें चरण में बीजेपी शून्य रहेगी इन नेताओं के भाषण सुने होंगे आकलन कर लेना सच्चाई का पता करें इनसे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता छोटे नेता छोटे छोटे झूठ बड़े नेता बड़े झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोलते हैं ।
आयोजित कार्यक्रम मे जिले के नेता यासिर शाह, राम हर्ष यादव, मारिया शाह, अब्दुल मन्नान, नानपारा विधानसभा से माधुरी वर्मा , दिलीप कुमार वर्मा, सावित्रीबाई फुले ,अक्षयवर नाथ कनौजिया सहित भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।