भास्कर समाचार सेवा
बुगरासी। क्षेत्र के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल में आयोजित स्काउट एंड गाइड कैम्प के माध्यम से बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में सुलभ रास्ते खोजने व सुरक्षा सम्बन्धी गुर सिखाये गये। साधनों के अभाव या आपदा के समय स्ट्रेचर बनाना, पिरामिड इत्यादि बनाने का तरीका भी बताया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर स्काउट व गाइड ने साहस का परिचय दिया। प्रशिक्षकों ने स्काउट व गाइड से अलग-अलग प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते हुए कैम्प लगवाये। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ कैम्प का चुनाव कराकर स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया। अतिथि रूपराम सिंह, देवानंद गौतम ने सभी स्काउट व गाइड के प्रदर्शन की सराहना कर इसे मानसिक व शारीरिक विकास के लिये जरूरी बताया। प्रदीप त्यागी, विनीत माहुर ने व्यवस्था बनाई।
खबरें और भी हैं...
जीवन बीमा के ‘फिजिटल’ भविष्य को आकार दे रही नई टेक्नॉलाजी
देश, लाइफस्टाइल
रुद्रप्रयाग: श्रीभैरवनाथ मंदिर का विवादास्पद वीडियो वायरल करने पर कंपनी व मजदूर पर F.I.R. दर्ज
उत्तराखंड, देहरादून, रुद्रप्रयाग
Rail Roko Andolan: किसानों ने रोकी ट्रेनें,12 बजे से पटरियों पर बैठे
देश, बड़ी खबर, भास्कर +