आज शेन वॉर्न के फेयरवेल पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड [MCG] में 50,000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए हैं। यह वही मैदान है, जहां वॉर्न ने अपना 700 वां टेस्ट विकेट लिया था। इसी मैदान में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक भी बनाई थी। इस कार्यक्रम में रॉबी विलियम्स, एड शिरीन और एल्टन जॉन जैसे ग्लोबल सुपरस्टार भी शामिल हुए।
वॉर्न के बेटे जैक्सन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को विदाई देने के लिए MCG सबसे सही जगह है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे परिवार के लिए बहुत खास है। हम भाग्यशाली हैं कि हम यहां (MCG) आए और उन्हें खेलते हुए देखा।’
क्रिकेट में वापसी का ख्वाब रहा अधूरा
कूरियर मेल के सीनियर राइटर रॉबर्ट क्रैडॉक ने वॉर्न के निधन के बाद खुलासा किया है कि 2006/07 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5-0 से जीत के बाद वॉर्न ने रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद वह वापसी करना चाहते थे, पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वॉर्न को शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में खेले बिना वापसी नहीं करने दे सकता था।
ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हूं
2002-12 तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के महाप्रबंधक रहे माइकल ब्राउन ने कहा, ‘वार्न ने अपने रिटायरमेंट के बाद हर साल मुझे नाथन लियोन के ऑस्ट्रेलियन टीम में आने तक फोन किया और कहा कि वह वापस आना चाहते हैं। वह गंभीर था। हमने इसके बारे में कम से कम 10 बार बातचीत की थी। वह कहते थे, मैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हूं। मैं यह कर सकता हूं ब्राउनी, मेरे लिए एक मैच लाओ। टेस्ट खेलने के लिए उन्हें शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना था और वह स्टेट लेवल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे।’
शेन को ब्रुक-समर के लिए एक समर्पित पिता बताया
पिता कीथ ने शेन को ब्रुक, जैक्सन और समर के लिए एक समर्पित पिता बताया। उन्होंने आगे कहा, ‘शुक्रवार, 4 मार्च, 2022, हमारे परिवार के जीवन का सबसे काला दिन था, यह वह दिन था जब हमारे बेटे, शेन कीथ वॉर्न, दुखद रूप से अचानक हमसे छीन लिए गए थे। शेन के बिना भविष्य की ओर देखना अकल्पनीय है, लेकिन हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि शेन ने अपने 52 साल, पांच महीने और 19 दिनों के जीवन में जो हासिल किया, वह कई लोग पूरी उम्र नहीं हासिल कर पाते। शेन को जीवन से प्यार था और वह खेल के लिए जीते थे।’
समर ने कहा, ‘आपको गए हुए 26 दिन हो चुके हैं और मैं आपको पूरी दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा याद करती हूं। मैं कुछ भी करूँगी बस एक और बार आपके गले लगने के लिए , और आपकी आवाज सुनने के लिए। मुझे बताएं कि आप मुझ पर कितना गर्व करते थे और आप मुझसे कितना प्यार करते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी की आवाज इतना सुकून देगी जब तक कि मैं इसे और नहीं सुन सकती।
मुझे इस फैक्ट के साथ आना पड़ा है कि आप मेरे विशेष दिन पर गलियारे से नीचे नहीं आएंगे। आप अपने पोते-पोतियों से नहीं मिलने जा रहे हैं। मैं उन्हें कहूंगी कि आप कितने अद्भुत पिता थे।’