नई दिल्ली। चुनाव आते ही सियासी उठापटक होना शुरू हो गयी है इस बीच एक बड़ी दुखद खबर आ आ रही है यहाँ गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद कांग्रेस के दो विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया। वहीं, स्पीकर प्रमोद सावंत ने दोनों विधायक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
I received resignation from 2 Congress MLAs Dayanand Sopte & Subhash Shirodkar. They confirmed they're doing this willingly, without any pressure. I accepted the resignations. Process will be completed, copies will be sent to all members of House, Guv & EC: Goa Assembly speaker pic.twitter.com/dek9epbXcb
— ANI (@ANI) October 16, 2018
विधानसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत ने कहा कि बिना किसी दबाव के दोनों विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे के बाद विधानसभा में भाजपा के 14, कांग्रेस के 14, एमजीपी के तीन, गोवा फॉरवॉर्ड के तीन, एनसीपी के एक और निर्दलीय विधायकों की संख्या तीन रह गई हैं। अब चर्चा यह है कि यह दोनों विधायक भाजपा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की लगातार मांग हो रही थी। हालांकि, भाजपा हमेशा से इसे एक अफवाह बता रही थी। सोमवार को पार्टी हाईकमान ने साफ कह दिया था कि पर्रिकर ही गोवा के मुख्यमंत्री रहेंगे। लेकिन, सोमवार देर गोवा में अचानक सियासी भूचाल आ गया। कांग्रेस विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, मंगलवार सुबह यह खबर आ रही थी कि ये दोनों विधायक अमित शाह से मुलाकात करेंगे। अमित शाह से मुलाकात के बाद दोनों ही विधायक ने इस्तीफा दे दिया है।
पहले ऐसा था समीकरण
आपको बता दें कि 40 सदस्यीय विधानसभा में 16 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी। वहीं, भाजपा (14), गोवा फारवार्ड पार्टी और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय विधायक के साथ सरकार में है। लेकिन, गोवा फॉरवार्ड पार्टी के पास अब दो ही विधायक बचे हैं, ऐसे में भाजपा के साथ कुल 22 विधायकों का समर्थन बचा है। चर्चा यह भी है कि कुछ सहयोगी दल के विधायक भाजपा का साथ छोड़ना चाहते हैं।