
कानपुर । जिले के रेलबाजार थाना क्षेत्र में युवक ने पिता की क्लीनिक में पहुंचकर खुद को आग लगा ली। आग से घिरा युवक सड़क पर इधर—उधर भागने लगा। आग का गोला बने युवक को देख इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू करते हुए गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराते आत्मदाह करने की जांच शुरु कर दी है।
रेलबाजार थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपने पिता के क्लीनिक पहुंचा। कुछ देर बाद युवक ने संदिग्ध परिस्तिथियों में पिता की क्लीनिक में पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग से घिरने पर युवक भागने लगा। वह क्लीनिक निकलकर सड़क पर आग का गोला बने जान बचाने के लिए भागने लगा। यह देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए पानी डालकर आग बुझाई। गंभीर अवस्था में झुलसे युवक को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। झुलसा युवक लालबंगला का रहने वाला संदीप सिंह है और अपने पिता के क्लीनिक में पहुच कर आत्मदाह जैसा कदम उठाया है। यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।












