स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के जूडो के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय स्तर पर मेडल जीत धूम मचाई । भास्कर समाचार सेवा -साहिबाबाद।राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जूडो के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि 12 से 18 सितंबर 2022 तक धनबाद . झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की जूडो प्रतियोगिता में विद्यालय के अंकित यादव 50 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया । वही अमन सिंह 76 किलोग्राम ने रजत पदक व देव सैनी 25 किलोग्राम ने कांस्य पदक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। और तीनों ने ही मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है । खिलाड़ियों की इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार विद्यालय के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता प्रबंध वीरेंद्र शर्मा खेल विभागाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने खिलाड़ियों को टॉफी मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए । एवं उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं...
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड का ओरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद, लखनऊ