Gold Price Today : सोना फिर हुआ महंगा, जाने अपने शहर में 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold, Silver rate today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 90 रुपये की तेजी लेकर 46,856 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने में तेजी की बड़ी वजह ग्‍लोबल मार्केट में आया उछाल रहा. दूसरी ओर, सराफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव भी 490 रुपये उछलकर 67,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया. इससे पिछले कारोबारी सेशन सोने का भाव 46,766 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि चांदी 67,498 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 

HDFC सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि कमजोर डॉलर के चलते सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि पिछले सेशन में एक हफ्ते का लो देखने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है. अमेरिका में महंगाई डाटा जारी होने से पहले डॉलर में कमजोरी देखी गई. इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा.

इंटरनेशनल मार्केट में भाव (New York gold rate)

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के भाव तेजी देखी गई. न्‍यूयार्क में सोने का भाव 1809 डॉलर प्रति औंस के स्‍पर पर देखा गया. वहीं, चांदी में 26.21 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार रहा. इंटरनेशनल ट्रेंड का असर घरेलू बाजार में कीमतों पर आमतौर पर देखा जाता है. 

वायदा भाव भी मजबूत 

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी सोना का वायदा भाव 41 रुपये की बढ़त लेकर 47,815 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. हाजिर बाजार में भाव बढ़ने का असर वायदा की कीमतों पर देखा गया. एमसीएक्‍स पर 8610 लॉट के बिजनेस टर्नओवर में अगस्‍त डिलिवरी वायदा भाव 0.09 फीसदी तेज रहा. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन