दिवाली पर यूपी के अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में घर बैठे भाग लेने के लिए आपको अभी से बुकिंग करानी होगी। पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत घर बैठे मोबाइल ऐप और पोर्टल से दीपक की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है। आवेदन के बाद जिला प्रशासन दीयों को जलवाने की व्यवस्था करेगा और प्रमाण पत्र आवेदनकर्ता को भेजेगा।
जानिए कैसे होगी बुकिंग
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि ‘होली अयोध्या’ मोबाइल ऐप के जरिए 101 रुपये से लेकर 1,100 रुपये तक के 4 पैकेज में कोई चुन सकते हैं। 101 रुपये में 1 दीपक, 251 रुपये में 11 दीपक, 501 रुपये में 21 दीपक और 1,100 रुपये में 51 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। हर पैकेज की बुकिंग पर प्रशासन पैकेज के अनुसार प्रसाद स्वरूप डिजीटल प्रमाण पत्र, प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयु जल और राम मंदिर का मॉडल भेजेगा।
ई-दीपक भी जलाइए
भौतिक तौर पर दीपक जलाने के अलावा ऑनलाइन ई-दीपक जलाने की व्यवस्था भी है। इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण तैयारी है। ‘होली अयोध्या’ नाम के पोर्टल पर जाकर 51 रुपये से लेकर 1,100 रुपये में ई-दीपक बुक करा सकेंगे। 51 रुपये में 1 दीपक, 101 में 11, 501 में 21 और 1,100 में 51 दीपक जलेंगे। श्रद्धालुओं को एक क्लिक के जरिए राम की पैड़ी, सरयू घाट पर अपना स्थान चुनना होगा। इसके लिए आपको https://holyayodhya.com पर जाना होगा।