अयोध्या।राम नगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों को नगर निगम ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अयोध्या धाम के विभिन्न पौराणिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक मठ–मंदिरों तक सुचारू एवं सुगम आवागमन के लिए अब न तो पैदल चलना होगा और न ही सवारी का इंतजार करना होगा। पर्यटकों को इकोफ्रेंडली परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के गोल्फ कार्ट सेवा प्रारम्भ की गई है। अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रथम चरण में पांच इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन का शुभारंभ किया गया है । डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव तक इनकी संख्या 25 तथा श्री राम जन्म भूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक इनकी संख्या 40 से अधिक करने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि इन प्रदूषण रहित इकोफ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहनों से ₹50 के टोकन के माध्यम से दर्शनार्थी एवं पर्यटक अयोध्या धाम के विभिन्न मठ मंदिरों तक सुगमता से पहुँच सकेंगे। इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का परिचालन धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के साथ ही विभिन्न प्रमुख स्थलों के पहुच मार्गों पर किया जाएगा। इस के साथ ही भविष्य में और भी इको फ्रेंडली वाहनों की संख्या को बढ़ाने के लिए नगर निगम व अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा हैं। गोल्फ कॉर्ट सेवा के शुभारंभ कर जिलाधिकारी ने शुभारंभ स्थल मल्टी लेवल पार्किंग निकट बालू घाट से इलेक्ट्रिक वाहन पर सवार होकर धर्म पथ होते हुए राम कथा पार्क, सरयू होटल तक के विभिन्न स्थालों का भ्रमण भी किया।
इस अवसरपर नगर आयुक्त विशाल सिंह, उप निदेशक पर्यटन, एक्सईएन यूपीपीसीएल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।