गोंडा: महिला कोच में यात्रा करने में 26 यात्री धरे गये

गोंडा। रेलवे सुरक्षा बल थाना ने महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को अभियान चालया। जिसमें महिला कोच में यात्रा करते हुये 26 यात्री धरे गये, जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेष किया गया, जहां पर एसीजेएम रेलवे विषेश न्यायालय ने दोशी यात्रियों पर जुर्माना सुनाया।

रेलवे सुरक्षा बल थाना ने आज गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर पनवेल एक्स में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 26 अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा जिन का चालान कर न्यायलय अपर मुख्य दंडाधिकारी रेलवे विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां पर एसीजेएम रेलवे ने जुर्माना सुनाया।

विदित हो की भारतीय रेल महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर सादे कपड़ों में पुरुष और महिला स्टाफ तैनात किया गया है और गोंडा स्टेशन पर विशेष नजर सीसीटीबी के माध्यम से रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना