गोंडा: देवीपाटन मंडल में जीएसटी की 51 जांचे पूरी, छापेमारी रहेगी जारी

गोंडा।मुख्यमंत्री कार्यालय व आयुक्त राज्य कर के निर्देशन में देवीपाटन मंडल में जीएसटी न देने वाले व्यापारियों के खिलाफ व्यापार कर विभाग ने छापेमारी कर 51 जांचे पूरी की और आगे भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी। संयुक्त आयुक्त राजीव आर्थर के निर्देशन में जांच करायी जा रही है।शुक्रवार को गोंडा, बलरामपुर में एकक, बहराइच में दो, श्रावास्ती में एक व्यापारी कें प्रतिष्ठान की जांच की गयी।बहराइच के नानपारा, गोंडा के कटराबाजार, में जांच पूरी हुई।

संवेदनशील वस्तुओं समाधान डीलरों, ईंट भट्टों, आयरन स्टील, पान मसाला, सीमेंट, मेंथा, एंव टिम्बर का व्यापार करने वाले व्यापारियों को चिन्हित किया जा रहा है। पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक 51 जांचे पूरी कर ली गयी है। जनपद गोंडा में 15, बहराइच में 17 , श्रावस्ती व बलरामपुर में नौ -नौ जांचे की गई है।

इसमें बीस करोड जीएसटी अपवंचित टर्नओवर निहित है, इससे दो करोड का कर मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। इस अभियान में व्यापारी संगठनों से सहयोग मांगा गया है। श्री आर्थर ने बताया कि चिंहित व्यापारियों की जांच की जा रही है। पंजीकृत व्यापारी डरें नहीं, किसी का कोई उत्पीडन नहीं किया जाएगा। सभी लोग अपना प्रतिष्ठान बंद कर भागे नहीं अपनी दुकान खोलें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें