गौरा चौकी, गोण्डा । अपर निदेशक स्वास्थ्य ने शुक्रवार को विकास खण्ड बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय बनगवा परिसर मे पहुंचकर विद्यालय परिसर में रसोई घर, हैण्डपम्प, पेयजल की स्थिति, शौचालय की स्थिति, पंजीका क्लास मे पढ़ रहे बच्चो से पढ़ाई की स्थिति का निरिक्षण किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकात्री,आशा बहु, पंचायत सहायक से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधीनस्थ कर्मचारी को विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने तथा विद्यालय परिसर मे फल फूल का पौधा लगाने का निर्देश दिया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर ए के मिश्रा ने बताया की हमारे निरीक्षण मे विद्यालय भवन मे साफ सफाई की कमी, शौचालय की साफ सफाई,रसोई घर न बनने से वैकल्पिक पुराने जर्जर भवन मे रसोईया द्वारा बच्चो का भोजन बनाने वाले कमरे मे गंदगी होने से संबंधित अधिकारियो एवं ग्राम प्रधान को रसोई घर जल्द बनवाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ बच्चो की पढ़ाई बहुत ही सराहनीय रहा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत विजय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी लवकुश कुमार, एडियो आई एस बी इंदल प्रसाद, एडियो एसटी विपिन चंद्र भारती,बनगवा ग्राम प्रधानप्रतिनिधि हरी प्रसाद गुप्ता ,सीक्रेटरी तिलक राम वर्मा, राम मोहन वर्मा, बीसीपीएम बभनजोत सत्य प्रकाश वर्मा सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।