गोंडा : अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण, दिये ये आदेश

खरगूपुर,गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों की जांच सहित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों की जांच समय सीमा के अंदर किए जाने का निर्देश दिया। खरगूपुर नगर में पिंक बूथ का निर्माण कर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने खरगूपुर थाने का निरीक्षण किया । इस मौके पर अपराध संबंधी रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का उन्होंने अवलोकन किया । कुछ अभिलेख अधूरा होने पर उसे शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश दिया । उन्होंने थाने में पंजीकृत मुकदमों का समय से विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों की जांच किए जाने का निर्देश दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने खरगूपुर नगर पंचायत में पिंक बूथ चयन किए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था शीघ्र ही सुनिश्चित किए जाने की बात कही। पिंक बूथ पर महिला एसआई के साथ ही महिला आरक्षी की तैनाती होगी जिससे महिलाओं एवं छात्रों की समस्याओं का कम समय में ही निस्तारण हो सके।

थाने में आने वाले फरियादियों के लिए पेयजल की व्यवस्था किए जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष भोला शंकर उपनिरीक्षक चंद्रभूषण पांडे नितेश मणि त्रिपाठी नीतीश सिंह हिमांशी अवस्थी शंभू तिवारी सोमपाल मौर्य शिवानी सिंह कंचन देवी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें