गोंडा : यूक्रेन से लौटे आकाश का कुशलछेम जानने पहुंचे एडीएम व आपदा विशेषज्ञ

गोंडा। तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम मध्य नगर निवासी आकाश सिंह जो कि यूक्रेन में फंसा हुआ था, की सकुशल वापसी पर अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी व आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने उसके घर जाकर मुलाकात की तथा पुष्पगुच्छ देकर आकाश को बधाई दी।

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी व आपदा विशेषज्ञ आकाश को रिसीव करने लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट गए। वहां से अपने वाहन से आकाश को देर रात मध्य नगर उसके घर पर पहुंचाया गया। वहीं शनिवार को आकाश का हाल चाल लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आकाश के घर पहंुचे तथा उसका अभिनंदन किया। ज्ञातव्य है कि आकाश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था परन्तु रूस-यूक्रेन के मध्य युद्ध के कारण यूक्रेन में फंस गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय एवं दूतावास तथा जिला प्रशासन के प्रयासों से आकाश की सकुशल वापसी हो सकी। आकाश एवं उसके परिजनों ने भारत सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

2 + 7 =
Powered by MathCaptcha