गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर सिविल लाइन स्थित एन एन सी कार्यालय के बगल करोंडों की तीन एकड़ नजूल की संपत्ति चल रहे निर्माण को योगी का बुलडोजर शुकवार को चल गया जिससे शहर में हडकंप मच गया। बतातें चले कि कचेेहरी रोड एनसीसी भवन के बगल अज्ञात लोगों ने निर्माण करा दिया और इस जमीन की प्लाटिंग शुरू हो गयी। प्रकरण की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंच गयी। इसके बाद डीएम डा उज्जवल कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर मौके पर बुलडोजर भेज दिया।
प्रशासन की सख्ती से सफेदपोश लोगों में हडकंप , योगी की चर्चा जोरों पर
मौके पर एक करोड की जमीन को कब्जे से मुक्त करा दिया। मुख्य राजस्व अधिकारी जय नाथ यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट से सौ मीटर दायरे में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
तीन एकड़ जमीन को प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम विनोद कुमार सिंह, नगर पालिका ईओ संजय मिश्र ,नगर कोतवाल राकेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दिन दहाडे हुई बुलडोजर की कारवाई से शहर में हडकंप मच गया। बहुतेरे चर्चा शुरू हो गयी। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल , ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर गोंडा।