गोंडा। बुधवार को इंडियन एसोसिएशन आफ लायर्स के बैनर तले राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम गोंडा नेहा शर्मा को सौंपा गया। जिसमें जिले भर में ध्वस्त कानून व्यवस्था, आए दिन हो रही हत्याएं व अन्य तरह की घटनाओं के बाबत निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। नारायन नर्सिंग होम गोंडा में कार्यरत अंकित तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी ग्राम अचलपुर थाना मोतीगंज की हत्या में नामजद अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए और अंकित तिवारी के परिवार को एक करोड रुपए का मुवाअजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। जिले में ध्वस्त कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए। प्रदेश भर में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है। और बुधवार को जीआरपी इंस्पेक्टर के साथ सीओ विनय कुमार सिह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
उधर अंकित तिवारी बीएससी नर्सिंग की हत्या को लेकर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय देवीपाटन मंडल व पुलिस कप्तान व एडीएम गोंडा इन सभी से मिलकर ज्ञापन दिया वह मांग की है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए आरोपीय खुले आम घूम रहे इतने दिन हो गया की गिरफ्तार नहीं हुई है यह पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न खड़ा करता है अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्र पंचायत बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी की पूरी गोंडा पुलिस की होगी इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक महोदय ने बताया है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस मौके पर इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, दीनानाथ त्रिपाठी, विजय प्रकाश त्रिपाठी, कौशल किशोर पांडे , जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला, राम बुझारथ दूबे, कौशल किशोर पांडे, संतोष ओझा, अशोक तिवारी, रमेश चौबे, राहुल पांडे, शशिकांत शुक्ला, संदीप तिवारी, संजय सिंह, मोहित तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, ममता द्रिवेदी, रामधन यादव, भगवान दयाल सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।