गोंडा। पूर्व निर्धारित संयुक्त सभा जो पूर्व में परित प्रस्ताव दिनांक 14 फरवरी को सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने के लिए परित किया गया था व जिसमें ग्राम न्यायालय वापसी व अधिवक्ताओं के उपर दर्ज मुकदमें के वापसी के संबध में संयुक्त संघों द्वारा चर्चा के लिए संयुक्त सभा आयोजित की गई थी,जिसकी अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्रा व महराज कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष बार एसोसिएषन गोंडा ने किया। संचालन मनीश कुमार षुक्ला संयुक्त सचिव सिविल बार एवं जगन्नाथ प्रसाद षुक्ला महामंत्री बार एसोसिएषन ने किया।
सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव परित किया गया कि पूर्व निर्धारित संयुक्त सभा जो पूर्व में परित प्रस्ताव दिनांक 14 फरवरी को सप्ताह के प्रत्येक षुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने के लिए परित किया गया था व जिसमें ग्राम न्यायालय वापसी व अधिवक्ताओं के उपर दर्ज मुकदमें के वापसी की वापसी की मांग की गई थी जिसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उक्त मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक समस्त अधिवक्तागण पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये जुलूस निकालकर प्रदर्षन भी करेंगें। बैठक में संयुक्त सभा के दौरान दर्जनों अधिवक्तागणें द्वारा निम्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान माधवराज मिश्रा, दीनानाथ त्रिपाठी, विक्रान्त मिश्रा, रितेष यादव, राम बुझारत दूबे, महेष तिवारी, राम करन मिश्रा, अषोक कुमार तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता षामिल रहे।