गोंडा – तीन दिवसीय फागुन उत्सव कार्यक्रम में रविवार को निशान यात्रा के बाद रात्रि काल श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायक राजा शर्मा ने गाया। खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखो गे लाज… पुनीत बंसल ने गाया। खाटू नगरी में उड़ रही धूल] धूल वह है प्यारी लगे…उसके बाद कोलकाता से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक राज पारीक के भजनों पर श्याम प्रेमियों ने खूब मस्ती की। उन्होंने गाया फागण का नज़ारा है, खाटू से आई चिठियाँ, श्याम बाबा ने बुलाया है… मांगा है मैने श्याम से वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी…मेरी जी करता है कि श्याम के भजनों में खो जाऊँ..
तुम्हारी शरण मिल गयी सांवरें…
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे, खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे..
मेरा छोटा सा परिवार हरि आ जाओ इक बार…
भटके क्यू दल बदल कर भरोसा श्याम पर…
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे…. जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या मांगे…
चालों चालों खाटू धाम आयो फागुनयो, मेला मे मिलो गो मेरो सावरियों..आदि भजनों की हाजिरी लगाई। इसके अलावा अंकित गर्ग ने गाया ‘मै हूँ तेरा नौकर तेरी हाजिरी रोज लगाता हूँ…किस्मत वालों के घर में श्याम आता है…राजू मित्तल ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। भाजपा नेत्री वर्षा सिंह कीर्तन में शामिल हुई। उन्हे महिला मंडल द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इसके मंदिर में बाबा और दादी का दरबार इतना मन मोहक सजाया गया था कि आकषर्क का केन्द्र बना रहा। भक्त मंदिर में पहुंच कर बाबा दादी के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।दरबार को मंदिर के पुजारी द्वारिका प्रसाद पाठक ने सजाया था म्यूजिक कुमार मुकेश ग्रुप रहे। इस दौरान संस्था के प्रबंधक गोविंद जालूका, विमलेश सिंघल, सुरेश भावसिंहका, घनश्याम ताजपुरिया, ,शलभ गर्ग, आलोक भावसिंहका, मुकेश नहरिया, अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अंशुमान गोयल,, लल्ला मित्तल, नितेश जालान सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राजा शर्मा, प्रकाश आर्या, दुर्गेश गुप्ता,सुमित गुप्ता, सरोज अग्रवाल, छवि सिंघल, पूनम मित्तल,सरोज गर्ग, उमा ताजपुरिया, प्रेमलता सिंघल, प्रीति अग्रवाल, पूजा आर्या, नेहा गुप्ता,ज्योति गुप्ता, श्यामा मोदनवाल, प्रीति, प्रिया भावसिंहका, निशा गर्ग आदि मौजूद रही।