बेलसर,गोंडा। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगनवाड़ी ,कार्यकत्रियो ने संघटन के पदाधिकरियों के साथ सयोजक दिलीप शुक्ल के अगुवाई में खंड विकास अधिकारी ए.के श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को बेलसर के आजीविका मिशन भवन परिसर में आगनवाड़ी कार्यकत्रीयो , रसोइया, सहायिका की बैठक सयोजक दिलीप शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा ,सरकार आगनवाड़ी ,कार्यकत्रियों ,को दिसंबर माह से मानदेय का भुगतान नहीं कर रही है जिससे होली में कार्यकत्रियों को भूखे रहना पड़ेगा। कहा सरकार बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों ने विशेष योगदान किया है। फिर भी सरकार इनकी समस्या का समाधान नहीं कर रही है। बैठक खत्म होने के बाद पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खान विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
जिनमे ,दिसंबर से अब तक बकाया मानदेय भुगतान, आशा, आशा संगिनी, का बकाया प्रोत्साहन राशि दिलाने एवम सभी उपकेंद्रों को संचालित कराने, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान। रसोइया ,का एक वर्ष से बकाया भुगतान, राष्टीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वय सहायता समूह से मनरेगा मेट, समूह सखी, बिजली सखी ,कृषि सखी , पशु सखी, शौचालय पर केयर टेकर, में तैनाती के बाद भुगतान नहीं हुआ जिसे तत्काल भुगतान कराया जाय। आगनवाड़ी केंद्रों, सामग्री पहुंचाने में लगा किराए का भुगतान कराया जाय। समूह के खाते में रिवाल्विंग फंड भेजने ,सहित सभी समूह को कार्य करने का समान अवसर दिलाए जाने की मांग की है। क्षेत्र में कैंप लगाकर इच्छुक महिलाओ का जॉब कार्ड बनाए जाने की मांग की है। मांगे न माने पर 28, 29 मार्च को महिलाएं किसान मजदूर,समन्वय समिति के नेतृत्व में हड़ताल करेंगे। मंडल सयोजक दिलीप शुक्ल, मंडल अध्यक्ष रानी देवी पाल, जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी सहित तमाम लोग रहे।