गोण्डा : वार्षिकोत्सव-स्मार्ट क्लासेज का शानदार उद्घाटन, स्कूल चलो रैली निकाली

गोण्डा। शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र झंझरी के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर में स्कूल चलो अभियान को लेकर वार्षिकोत्सव एवं स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन प्राचार्य डायट अतुल कुमार तिवारी, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह,बीईओ कोमल यादव, डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, कमलेश पाण्डेय एवं के बी लाल ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल चलो अभियान की रैली का नेतृत्व किया गया। प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी द्वारा विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

पुरूस्कार पाने वालों में कक्षा एक में सृष्टि तिवारी प्रथम, अरुणेन्द्र द्वितीय, आर्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा दो में दीपाली प्रथम, डॉली द्वितीय एवं शनि तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन में रोहित प्रथम शालू द्वितीय, नीतीश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चार में रुद्र प्रताप प्रथम, हितेश चौबे द्वितीय, विभा तृतीय रही। कक्षा पंाच में लक्ष्मी प्रथम, शालिनी द्वितीय एवं दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही। सभी को परीक्षाफल एवं प्रमाणपत्र के साथ शील्ड एवं मेडल दिया गया।

विद्यालय के अध्यापक रंजन सिंह, मोनिका गुप्ता एवं योगेश कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मण्डलीय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, ओम शंकर यादव, जगदीश ओझा, मंजू शुक्ला, स्वामीनाथ पांडेय, निशा, ऑंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता, एआरपी राहुल देव, मो. अनीस, अशोक सिंह प्रधानाध्यापक वंदना शुक्ला, प्रतिमा मिश्रा, आशुतोष रमन के साथ ग्राम प्रधान आनन्द चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक कृष्ण मुरारी, शिवांगी, ज्योत्सना, अनुजा, दुर्गेश्वनी, खुशबू सहित अन्य शिक्षकध्शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें