गोण्डा। शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर शिक्षा क्षेत्र परसपुर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण और स्वागत गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा आठ के बच्चों के विदाई समारोह के उपलक्ष में उनको उपहार दिया गया।
राजेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा नितांत आवश्यक है शिक्षा के बिना हम अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कक्षा 8 पास बच्चे दूसरे विद्यालय में जाकर कक्षा 9 में नामांकन करवाएं और पढ़ाई से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्यक्रम में बृजेश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में बताते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाने की बात कही।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित कियाउन्होने कक्षा 6 में अधिक से अधिक बच्चो के नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित करने की बात कही।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यालय में जल्द से जल्द कायाकल्प योजना के अंतर्गत चाहरदीवारी के निर्माण को पूर्ण कराने की बात कही। आज विदाई समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत करने में उत्साह दिखाया तो वही जाते जाते बच्चों की आंखों मैं आंसू थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गण अरुण तिवारी, राम औतार, प्रधान बच्चा राम यादव अभिभावक गण उपस्थित रहे।