गोंडा: मजदूर दिवस पर मतदान बढाने की गई अपील

बभनान,गोंडा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए श्रम दिवस के उपलक्ष्य मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन विकास खण्ड. छपिया गोण्डा पहली मई 2024 को किया गया जिसमें सभी ग्राम पंचायतों से मनरेगा श्रमिकों, समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मी यथा ग्राम रोजगार सेवक ग्राम सचिव को बुलाया गया व उन्हें 20 मई को निर्वाचन में मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।

खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव के द्वारा इस बार अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में प्रचार प्रसार करते हुए मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस पर अन्य साथ मे कार्य कर रहे श्रमिकों को मतदान के लिए उत्साहित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट दिलाने के लिए प्रेरित किया व सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान कार्यक्रम में संजय जायसवाल, दिनेश प्रजापति, जैद, रवि जायसवाल, प्रजापति पाण्डेय, राजेन्द्र, राम प्रकाश,अर्जुन कुमार, पारख चंद्र, राकेश कुमार आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें