
करनैलगंज;गोंडा । शाकाहारी बनो स्वस्थ रहो ए स्वस्थ जीवन मानव के लिए जरूरी है। इन नारों के साथ बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा रविवार को एक रैली निकलकर क्षेत्र वासियों को शाकाहारी बनने की अपील किया। जय गुरुदेव धर्म विकास संस्थान उज्जैन के संत उमाकांत तिवारी के निर्देशानुसार उज्जैन से आये प्रचारक नवल किशोर पांडेय के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई।
वहीं जो परसपुर होते हुये करनैलगंज पहुँची। जहां मुख्य मार्गो से निकलकर लोगो को शाकाहारी होने का अनुरोध किया गया। रैली में सैकड़ों 2 पहिया व चौपहिया वाहन शामिल रहे। नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर गाड़ी बाजार में रैली का स्वागत किया गया। जहाँ जय गुरुदेव सेवा संस्थान के अनुयायियों ने रैली का स्वागत कर लोगो को जलपान कराया तथा प्रसाद वितरण किया।
इस रैली के मौके पर तहसील अध्यक्ष डाक्टर मुन्ना लाल गुप्ताए शिव कुमार कांदुए माता प्रसाद मौर्यए सन्तोष यादवए सिद्धनाथ दुबेए लेखराज सिंह सहित तमाम अनुयायी मौजूद रहे।