गोंडा : रंगदारी वसूलने वाले आरोपी की हुई गिरफ्तारी

तरबगंज,गोंडा। लंबे अरसे से दिल्ली जाने वाली बसों से रंगदारी वसूलने वाले युवक के विरुद्ध बस मालिक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वजीरगंज और तरबगंज थाने की सीमा पर स्थित दुर्जनपुर घाट पुल के पास अवैध स्टैंड बना कर दिल्ली जाने वाली बसों से विगत कई वर्षों से अवैध वसूली हो रही थी।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उदवत नगर निवासी सुरेंद्र सिंह की दो बसे दिल्ली जाती है। बीते चार जून को वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट निवासी पद्माकर सिंह उर्फ बिक्कू ने अवैध रंगदारी मांगते हुए बसों को रुकवा लिया। पैसा ना देने पर ड्राइवर और कंडक्टर को गाली गलौज करते हुएमारा पीटा।

शनिवार को उच्चाधिकारियों की दखल के बाद तरबगंज थाने की पुलिस ने सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर पद्माकर उर्फ बिक्कू सिंह के विरुद्ध रंगदारी मांगने मारपीट करने और धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि आरोपी पद्माकर सिंह को जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें