गोंडा : खाली पदों पर सहायक अध्यापकों को दी जाये पदोन्नति-जिला शिक्षाधिकारी

गोंडा। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से एस.सी.एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकत कर पदोन्नति समेत सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर नये शैक्षिणिक सत्र को बेहतर बनाने का आश्वस्त किया। एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष भगवानदीन ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिक्षकों का प्रर्मोशन नहीं हो रहा है।

एसोसिएशन ने लिपिकों के कार्यपद्धति पर उठाया सवाल

इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुये पदोन्नति कराया जाय, सेवानिवृत्त शिक्षकों का अविलम्ब समस्त देयकों का भुगतान कराया जाय, पूर्व में नियुक्त अवशेष शिक्षकों के अभिलेखों का शीघ्र सत्यापन कराया जाय, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपकों के उदासीनता के कारण उत्पन्न समस्याओं का निराकरण कराया जाय, जर्जर विद्यालयों का जीर्णेद्धार कराया जाय।

अवशेष शिक्षकों का विभागीय परिचय पत्र जारी किया जाय साथ ही शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान के लिए समस्त बीआरसी से उपस्थित जिला स्तर पर भेजने में तेजी लाया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवपूजन कनौजिया, ओमप्रकाश पासवान, चन्द्रप्रकाश वर्मा, सुरेन्द्र प्रताप, मदनलाल कनौजिया, अरविन्द पासवान, अनीता, पंचमलाल, सुधीर रंजन राय समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें