नवाबगंज,गोंडा । कस्बे के सोती पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर बाइक सवार युवकों ने एक युवक को दिन.दहाड़े गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे गोंडा रेफर कर दिया। गोंडा जिला अस्पताल से घायल को लखनउ रेफर कर दिया गया। घटना बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार दिवेदी ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगाया गया है।
नबाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गाँव के रहने वाले रवीन्द्र सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह रविवार की दोपहर करीब एक बजे अपने बड़े भाई राहुल सिंह से पैसा लेने कटी तिराहे के सोती पुल के पास टैक्सी स्टैंड गया था। वह अपने भाई से बात कर रहा था तभी विपक्षीगण सूरज यादव पुत्र अज्ञात, पुतुन्नू पुत्र अज्ञात सद्धू यादव पुत्र अज्ञात और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति सभी निवासी दुर्गागंज थाना नवाबगंज दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये और हत्या करने की नीयत से राहुल सिंह पर कट्टे से फायर कर दिए जिससे राहुल सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र दीनानाथ सिंह के दाहिने कंधे और जबड़े में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विपक्षीगण हड़बड़ा कर बाइक मौके पर छोडकर फरार हो गए। दो दिन पहले दोनों पक्ष नंबर लगाने को लेकर मारपीट और झगड़ा किये थे पर दोनों ने समझौता भी कर लिया था पर रविवार को अचानक दुसरे पक्ष ने राहुल सिंह पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया । वहीं घटना के इस संबध में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दुवेदी ने बताया कि आरोपियों की तलाष में पुलिस लगी है।