
- गोंडा का ऐतिहासिक विकास हुआ गोंडा अब अग्रणी जिला बना
गोंडा। गोंडा के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शहीदे आजम भगत सिंह कालेज में तीन दिवसीय प्रदर्शन का उद्घाटन करते हुए पत्रकारों से कहा कि गोंडा पिछडा जिला था जो अब अग्रणी जिला बना, अब गोड़ा का ऐतिहासिक विकास देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि गोंडा में आठ साल में मिश्रौलिया ओवर ब्रिज व मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कालेज जैसे प्रतिष्ठान स्थापित हुए। इसके अलावा सड़को का जाल हुर विधानसभा में सडकों का जाल बिछा गया है। बिजली उपकेंद्र, राजकीय इंटर कालेज बनाये गये, इस तरह सबका साथ, सबका विकास हुआ है। महिलाओं के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चल रहा है।
उन्होंने दिव्याग को ट्राइसाइकिल, नगर पालिका के नये वाहनो को हरी झंडी दिखायी और छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। उन्होंने कहा कि जेलों में सुधार कर 1200 की भीड कम की गयी। पांच छह नई जेल बनने से आदर्श जेल बनेगी। नब्बे हजार कैदियों को गंगा जल मुहैया करा कर स्नान कराया गया।
इस मौके पर आइजी अमित पाठक डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ अकित जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला अध्यक्ष बावन सिह, विनय दिवेदी, एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचयात अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने मंत्री का स्वागत किया।