गोण्डा : CM योगी के कार्यक्रम से पहले विस्फोट, दो लोग गंभीर रुप से घायल

Image result for गोण्डा : CM योगी के कार्यक्रम से पहले विस्फोट, दो लोग गंभीर रुप से घायल

गोण्डा, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार को एक धमाका हुआ। यह धमाका हाईड्रोजन गैस गुब्बारे के सिलेण्डर फटने से हुआ। हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल है। उन्हें नजदीक के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस विभाग के अनुसार

नन्दिनीनगर स्टेडियम में आज से सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पहुंचना ​था। कार्यक्रम में उनके पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री को देखने के लिए हजारों की तादाद भी भीड़ जुटी।

उद्घाटन के ठीक पहले गुब्बारे में गैस भरते समय सिलेंडर में विस्फोट होने हो गया और इसकी चपेट में आ जाने से दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
घायलों की शिनाख्त मंसूर अहमद और राकेश भारती के रूप में हुई है। दोनों अयोध्या के रहने वाले हैं तथा गुब्बारा बेचकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 78 = 84
Powered by MathCaptcha