गोंडा: गन्ने के खेत में मिला 20 वर्शीय किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा में खेत में चारा लेने गयी बीस वर्शीय किषोरी देर रात तक वापस घर नहीं आयी तो मंगलवार की सुबह उसका शव स्कूल के पास गन्ने के खेत मिला। सूचना पर एएसपी शिवराज मौके पर पहुंचे और डाग स्वायड व एसओजी को खुलासे के लिए निर्देष दिये।

घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक लोनिया परिवार से जुडा है जहां पर बीते कल 20 वर्शीय लडकी पषुओं का चारा लेने गयी जहां से वापस घर नहीं लौटी। सुबह उसका षव गन्ने के खेत मिला जहां चेहरे पर चोट के निषान रहे।

घटना सूचना पर कोतवाल महेंद्र सिंह महिला पुलिस के साथ पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। युवा किषोरी की मौत से गांव में हाहाकार मच गया। गांव में तरह-ंउचयतरह की चर्चाएं शुरू हो गयी। महिला कोतवाल पूनम यादव व एसओजी को जांच में लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट