धानेपुर, गोंडा।तीन दिन पहले लापता युवक का षव मंदिर के पास मिलने से हडकंप मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहनवन निवासी कुसमा देवी ने आठ नवम्बर को थाने पर लिखित सूचना दे कर अपने 26 वर्षीय बेटे सुनील के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कुसमा ने अपने दी गयी तहरीर में बताया कि सात नवम्बर की रात आठ बजे बिना कुछ बताये सुनील घर निकला था,किन्तु देर रात तक वह घर नही लौटा तो आठ नवम्बर को थाने पर सूचना दे कर गुमशूदगी दर्ज कराई गयी थी। तीन गुरूवार की सुबह मेहनवन मन्दिर के दीक्षिण दिशा में स्थित हनुमान मन्दिर से कुछ दुरी पर बाग़ की झाड़ियों में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा, जिसकी पहचान सुनील कश्यप के रूप में की गयी।
लापता युवक का शव मिलने की सूचना तत्काल धानेपुर पुलिस को दी गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गाँव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम में छान बीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मौजूद लोगों अथवा परिजनों ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले सुनील की खोज के लिए मन्दिर के आस पास तलाश की गयी थी, परिजन बताते हैं की सुनील नहान मेले से एक दिन पूर्व परदेश से आया था, सुनील के दो बेटे हैं बड़े बेटे कृष्ण कुमार की उम्र आठ वर्ष है तथा छोटा बेटा चार ऋषभ चार वर्ष का है। पांच बहने है, सुमन, सरिता, रूमान, शिल्पा तथा साधना।
परिजनों ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए बताया की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सुनील की खोज बीन नही की गयी, हत्या किये जाने की आशंका पर कार्यवाही के लिए परिजनों ने हंगामा भी किया, तथा हल्का दरोगा राम आश्रय राय से झड़प भी हुयी, प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खबर लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से तहरीर दिए जाने की सूचना नही मिली है, पुलिस इस सम्बन्ध में अभी कुछ कहने से कतरा रही है प्रभारी निरीक्षक ने बताया है की पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गयी है, साक्ष्य संकलन के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। क्षेत्र में लापता होने के बाद शव मिलने ये दूसरी बड़ी घटना है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है। जुलाई महीने में सीरबनकट में चौदह वर्षीय दीपक सिंह का गायब होने के शव मिला था, हत्या की पुष्टि होने के बाद अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।