गोंडा: भाई ने कर दी बहन की हत्या, खुद जा पहुंचा पुलिस थाने  

कटराबाजार,गोंडा। बुधवार की देर रात थानाक्षेत्र के नारायनपुर कला गांव के दामोदरपुर मेरे में भाई ने बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। यहां दूध का रिश्ता तार तार हो गया। घर के अंदर मां ने बेटी को उसके प्रेमी पड़ोसी अरुण संग आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया। इसी बात से नाराज़ होकर भाई कलीम ने बहन सजरुन्निशा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया।

उसके बहन के सिर को मोटरसाइकिल के साइड बैग में रखकर वह थाने आकर पुलिस से बोला कि मैंने अपने बहन की हत्या कर दिया है। साक्ष्य के लिए मैं बहन का सिर लाया हूं। इतना सुनते ही पुलिस की आंखें फटी रह गईं। आननफानन में अधिकारी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां अवशेष शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि हत्यारे भाई कलीम के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य योजनाकारों की तहकीकात की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मृतका का सिर वहीं घटना स्थल पर मिला था। हत्यारे ने बांटे से हमला करके हत्या की है।

बेटी का सिर काटकर थाने ले गया बेटा

मृतक सजरुन्निशा की मां तसलीमा ने बताया कि रात में मैं सो गई थी। कुछ हलचल होने पर मैं जगी तो बेटी घर में तड़प रही थी। बेटे कलीम ने बेटी कर सिर काट करके उसे मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर थाने चला गया। यह पूंछने पर कि हत्या में कितने लोग शामिल थे। इस पर वह चुप रही। दरअसल किसी की हत्या कर सिर धड़ से अलग करने में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। जो अभी भी अबूझ पहेली बनी हुई है।

प्रेम की कीमत सजरुन्निशा को जान देकर चुकानी पडी

गुरुवार की शुबह दामोदर गांव के कुछ लोग दबी जुबान से कह रहे कि क्या इश्क करना गुनाह है। कलीम के दोस्त शलीम ने कहा हां गुनाह है। उसे यह नहीं पता था हमें क्या करना चाहिए। तभी तो प्रेम की कीमत उसे हमने भाई को जान देकर चुकानी पड़ी। दूसरे ने कहा किसी की ग़लती का अंजाम हत्या नहीं हो सकता।

भाई ने ससुराल से आकर बहन की हत्या की

मृतका की मां तसलीमा ने बताया कि मेरा बेटा अपनी ससुराल सोनापार गया हुआ था। मैंने ही उसे फोन करके घर बुलाया था। उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। मुझे यह नहीं मालूम था कि वह रात में बेटी की हत्या कर देगा। मैं अब क्या करूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें